कार्यकारिणी बैठक में हुआ सीनीयर बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने का निर्णय
1,2,3 अक्टूबर को अम्बाला में होगा सीनीयर बैडमिंटन टूर्नामेंट
अम्बाला 10 सितंबर :- अम्बाला शहर के होटल मलिक रिजैंसी में अम्बाला बैडमिंटन एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक प्रधान राकेश मक्कड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत करते हुए सभी सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम चेयरमैन एडवोकेट संदीप सचदेवा को हरियाणा सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत करने पर बधाई दी गई व इसके साथ ही भारत के खिलाड़ियों द्वारा टोक्यो ओलंपिक पैरालंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खुशी व्यक्त की गई । इसके बाद कोषाध्यक्ष विवेक जैन ने कोष बाबत जानकारी दी। इसके उपरांत सचिव विक्रम आनंद द्वारा संस्था की पिछली गतिविधियों बाबत जानकारी दी गई व भविष्य पर चर्चा की गई जिसमें अम्बाला के बैंडमिंटन खिलाडियों और संस्था को आगे बढ़ाने के लिए टूर्नामेंट के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया जिसे सभी मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। महामारी के माहौल व इसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आगामी 1,2,3 अक्टूबर,2021 को छुट्टियों को देखते हुए सीनीयर टूर्नामेंट करवाने का निर्णय लिया गया जिसमें मैन्स,वूमैन्स, मास्टर्स (35+), वैटरन्स(45+), सीनीयर वैटरन्स(55+) व मिक्स डबल्स की प्रतिस्पर्धाएं करवाई जाएंगी । टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 तारीख को सांय 5 बजे व समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 3 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक 26सितंबर तक अपनी आयु के प्रमाण पत्र,आधार कार्ड के साथ वैक्सीन का फाइनल सर्टिफिकेट देकर अपना नाम कार्यकारिणी के सदस्यों को लिखवा सकते हैं । विजेताओं को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे । नकद पुरस्कारों पर निर्णय व घोषणा बाद में की जाएगी । इस बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुनील शर्मा, सुनील जैन, विशाल गुप्ता, अश्विनी भारद्वाज व डॉ सौरभ गुप्ता ने भाग लेते हुए भिन्न-भिन्न पहलुओं पर विचार रखे । बैठक में वार्षिक शुल्क, स्पांसरशिप, अम्बाला बैडमिंटन के उत्थान, संस्था में कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या, नकद पुरस्कार आदि सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई । इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी के लिए 8814812121, 9813024123, 9896233100, 9896336238 पर संपर्क कर सकते हैं ।
कार्यकारिणी बैठक में हुआ सीनीयर बैडमिंटन टूर्नामेंट कराने का निर्णय

https://bit.ly/2X4CoS3