जल्द से जल्द अनुबंध बढ़ाने की मांग।**रामरूप शर्मा बने राज्य प्रधान*
28जून (सोमवार) 2021 को रोहतक में कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें प्रदेश के सभी कप्यूटर टीचर्स ने भाग लिया, मीटिंग में एसोसिएशन को सुचारू रूप से चलाने और कंप्यूटर टीचर्स की मांगों को सरकार और विभाग के समक्ष रखने हेतु वर्तमान कार्यकारिणी को भंग कर सर्वसम्मति से राज्य प्रधान के अलावा नई सात सदस्यों की समिति का गठन किया गया, अब यह नई समिति ही एसोसिएशन से जुड़े कार्यों एवम भविष्य की रणनीति पर कार्यवाही करेंगे। इस मीटिंग में सभी जिला प्रधानों और अन्य कम्प्युटर टीचर ने नई समिति को हर सम्भव मदद और सदैव प्रोत्साहन करने का भी भरोसा दिया।
नई समिति में राज्य प्रधान राम रूप शर्मा के अलावा सात सदस्य संदीप कुंडू हिसार, रवि जाखड़ पलवल, बलराम धीमान अंबाला, विकाश पुनिया जींद ,सुनील बिशनोई फतेहाबाद, कृष्ण कौशिक पानीपत, योगेश यादव रेवाड़ी के नाम पर सर्व सम्मति से प्रदेश के सभी कंप्यूटर टीचर्स ने समर्थन दिया और यूनियन की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी, अब नई समिति ही भविष्य में यूनियन की सारी कार्यवाही का निर्वहन करेगी, राज्य प्रधान एवं समिति सदस्यों ने पूर्ण निष्ठा एवम समर्पण के साथ पूनियन को नई दिशा एवम कामयाबी दिलाने का भरोसा दिलाया।
राज्य प्रधान राम रूप शर्मा नई कार्यकारणी के गठन के बाद राज्य के सभी कम्प्युटर टीचर का धन्यवाद किया तथा सरकार के द्वारा कम्प्युटर टीचर का वेतन वृद्धि करने पर सरकार और विभाग का धन्यवाद किया तथा सरकार से उनकी योग्यता एवं अनुभव को आधार मानकर उचित पॉलिसी बना कर विभाग में समायोजित करने कि मांग की ओर सरकार से कम्प्युटर टीचर का अनुबंध पत्र जल्द से जल्द जारी करने का अनुरोध किया ।
जिला प्रधान अम्बाला अमर राणा ने बताया की ग्रीष्मकालीन अवकाश का वेतन भी सभी कम्प्यूटर टीचर्स को दिया जाये क्योंकि कंप्यूटर टीचर्स ने कोरोना काल मे कोविड केअर हॉस्पिटल और कंट्रोल रूम एवम अन्य कोविड से जुड़े सेवाओं मे ड्यूटी दी है तो सरकार से माँग की है इस समय का वेतन भी उन्हें दे और रोजगार सुरक्षा सहित कंप्यूटर की किताबें भी विद्यार्थियों को मुहैया करवाया जाये।