ऑपरेशन क्लीन को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने दी सफाई, कहीं भी इस तरह की नहीं है कोई बात.. केवल मुख्यमंत्री ने किसानों से की थी अपील, कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्थगित कर दें अपना आंदोलन,बाद में फिर बैठ जाएं धरने पर.. विज ने कहा कि सरकार की किसी भी स्तर आंदोलन को बलपूर्वक खत्म करवाने की नहीं हुई है चर्चा.