बराड़ा, 8 मार्च:-
एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार ने आज अपने कार्यालय में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों की एक बैठक लेते हुए जमाबंदी, इंतकाल व राजस्व रिकवरी से जुड़े कार्यों को 15 मार्च से पहले पहले करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जमाबंदी का कार्य ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से किया जा रहा है इसलिये सभी जमाबंदी ऑनलाईन दर्ज हों, इसके लिये सम्बन्धित अधिकारी 15 मार्च से पहले इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। इंतकाल विषय को लेकर उन्होंने पटवारी, कानूनगो, नायब तहसीलदार व तहसीलदार को भी निर्देश दिये कि इस कार्य में भी तेजी लाएं और 15 मार्च तक इस कार्य को करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में राजस्व रिकवरी विषय पर भी जानकारी ली और कहा कि कोर्ट द्वारा जो जुर्माने किये गये हैं, उस राशि को प्राथमिकता के आधार पर रिकवरी करें। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि आज की बैठक में जिन विषयों को लेकर चर्चा की गई है, उन सभी कार्यों को तेजी से किया जाये और निर्धारित समय में इस कार्य को करना सुनिश्चित करें।
बैठक में तहसीलदार नवनीत कुमार, नायब तहसीलदार अंशुल अरोड़ा, अमित वर्मा, फील्ड कानूनगो व पटवारियों के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे
एसडीएम बराड़ा ने आज अपने कार्यालय में राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों की एक बैठक ली
