अम्बाला, 6 जुलाई:- जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरजा कुलवंत कालसन के निर्देशानुसार जिला ए डी आर सैंटर, अम्बाला में कोरोना महामारी से बचाव हेतू टीकाकरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बाला द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतू टीकाकरण पहले भी किया गया है। जिला ए डी आर सैंटर में जिन अधिवक्ताओं, स्टाफ, जिला न्यायलय, अम्बाला के कर्मचारियों को पहली डोज लगी थी उनको दूसरी डोज लगाने का काम किया गया। इस मौके पर अन्य लोगों को वैक्सीनेट करने का काम भी किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डा0 सुखदा प्रीतम ने लोगो से अपील की कि कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण आवश्यक है अत: अपनी बारी से टीका अवश्य लगाए, हाथों को बार-बार साबुन से अवश्य धोएं, मास्क लगाकर रखें और दो गज की दूरी बनाए रखे।
एडीआर सैंटर में कोरोना महामारी से बचाव हेतू किया गया टीकाकरण।
