एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने भजन लाल को 10वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, भजनलाल ने आतंकवाद का किया था हरियाणा में सफायाअम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज भजन लाल की 10वीं पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया व श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा जब पंजाब में आतंकवाद फैला और उसकी आग हरियाणा में भी लगी तब भजन लाल मुख्यमंत्री थी उन्होंने आतकंवादियों व खालिस्तानियों के खिलाफ कड़े फैसले लिए जिस कारण पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को उड़ाने के लिए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंवादियों ने अम्बाला हिसार रोड पर बलाना में आरडीएक्स लगाई थी लेकिन आतंकवादियों के मंसूबे खूफिया एजैंसियों ने फेल कर दिए थे। उन्होंने कहा जब भजन लाल हरियाणा के सीएम थे उन्होंने हरियाणा में आतंकवादियों को सिर नहीं उठाने दिया। साथ ही एंटी टैरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से मांग की कि आज भी बब्बर खालसा के आतंकवादी व खालिस्तानी समर्थक सक्रिय हैं और वह भजन लाल के दोनों बेटों चंद्रमोहन व कुलदीप बिश्नोई को मौत के घाट उतार सकते हैं इसलिए उन्हें केंद्र अधीन सुरक्षा दी जाए। वहीं शांडिल्य ने मीडिया को भजन लाल के साथ एक पुराना यादगार चित्र भी सांझा किया ।