अम्बाला, एक जुलाई:-
उपायुक्त विक्रम सिंह ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कोविड 19 के दृष्टिगत बेहतर कार्य करने वाले बिजली निगम के कर्मचारियों व बिजली का बिल सही समय पर भरने वाले उपभोक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम किया। यहां पंहुचने पर अधीक्षक अभियंता वी.के. बरनवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।
उपायुक्त ने स्थापना दिवस के मौके पर बिजली कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज के ही दिन यानि एक जुलाई को डॉक्टर्स डे, सी.ए. डे, एसबीआई डे भी है, जिसकी सभी को बधाई। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डॉक्टरों द्वारा मानवता की सेवा के लिये जो कार्य किये गये हैं, वह सराहनीय हैं। इन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात करके कोरोना पीडि़त मरीजों को ठीक करने का काम किया है। इसी कड़ी में बिजली कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में जो कार्य किये जा रहे हैं, वह भी सराहनीय है। गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को बिजली सुचारू रूप से मिले, इसके लिये बिजली कर्मचारी दिन-रात लगे रहते हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनसंग हीरोज यानि बिजली कर्मचारियों ने अपनी डयूटी का बखूबी निर्वाह किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें होती हैं। उन्होंने इस मौके पर कर्मचारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय के साथ लोगों की बिजली सम्बन्धी समस्याओं का समाधान करें।
उपायुक्त ने इस अवसर पर यह भी कहा कि जहां बिजली कर्मचारी अपने कार्यों को कर रहे हैं वहीं बिजली उपभोक्ता बिजली की चोरी न करें, किसी प्रकार की कुंडी न लगांए, ऐसा करने से बिजली का लोड बढ़ जाता है। बिजली का कनैक्शन लें ताकि बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिये अलग से फीडर भी लगाये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं के लिये अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की गई है। बीते कल ही निगम द्वारा एनर्जी एफिशियंट ए.सी. योजना शुरू की गई है, जिसके तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के सम्बन्धित उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत सब्सिडी देने का काम किया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की कि पुराने उपकरणो को बदलें। ऐसा करने से बिजली सम्बन्धी खपत भी कम होती है और बिजली का बिल भी कम आता है।
उपायुक्त ने इस मौके पर उपभोक्ताओं से यह भी कहा कि वे सौलर पैनल की तरफ भी ध्यान दें। सौलर पैनल से पर्यावरण ठीक रहता है, इस तरफ भी हमें ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने इस मौके पर बिजली निगम द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाने के लिये भी उपभोक्ताओं के साथ-साथ अन्य को प्रेरित किया।
अधीक्षक अभियंता वी.के. बरनवाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि उनके लिये बड़े गर्व की बात है कि आज स्थापना दिवस के मौके पर वे शामिल हुए हैं। उन्होंने 1999 में निगम में अपनी डयूटी ज्वाईन की थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा बिजली वितरण निगम का गठन एक जुलाई 1999 में हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड के तीन कम्पनियों के विभाजन के बाद हुआ था। जिसके तहत यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन, ट्रांसमिशन एंड एचपीजीसीएल तीन कम्पनियां बनाई गई। यूएचबीवीएन बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में बहुत उपलब्धियां हासिल की है। आज यूएचबीवीएन 10 सर्कल हैं और करीब 33 लाख उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करवाते हैं। आज हमारे 33 केवी सब स्टेशन की संख्या बढक़र 369 हो गई है। वर्ष 2006 से 2009 के बीच में खेतों और गांवो की बिजली को अलग कर दिया गया है। दोनो के लिये अलग-अलग फीडर लगाये गये हैं। जिसके बाद बिजली सुविधा में बहुत सुधार हुआ है। उन्होंने इस मौके पर यह भी बताया कि जो लाईन लॉस पहले 50 प्रतिशत से अधिक होता था, वह आज घटकर 17 प्रतिशत के करीब आ गया है। आईसीआरए रेटिंग के अनुसार पूरे भारत में हमारी रैंकिंग 16 पर है और ग्रेड ए रेटिंग दी गई है जोकि बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होंने यह भी बताया कि जब बिजली वितरण निगम का गठन हुआ था, उससे पहले इस कार्यालय के अधीन 226599 बिजली के कनैक्शन थे जोकि आज बढक़र 343868 हो गये हैं। पहले 6406.001 किलोमीटर लाईन थी जो आज बढक़र 8715.88 किलोमीटर हो गई है। अम्बाला के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ता अपने बिजली का बिल सही समय पर जमा करवा देते हैं। इसी कारण से हमारे कार्यालय की कलैक्शन दर 100 प्रतिशत है। म्हारा गांव-जगमग योजना के तहत सभी ग्रामीण व औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उपभोक्ता अपना बिजली का बिल घर बैठे ही ऑनलाईन जमा करवा सकते हैं। निगम के कर्मचारी दिन-रात एक करते हुए बिजली की सही आपूर्ति के लिये कार्य कर रहे हैं।
बॉक्स:- स्थापना दिवस के अवसर पर निगम के जिन कर्मचारियों को शामिल किया गया है, उनमें नरेश कुमार, संदीप कौर, अरूण कुमार, विकास कुमार, राजेश कुमार, शिव कुमार, लाभ सिंह, रवि सिंह, सुभाष व मोहित शामिल हैं। इसके साथ-साथ जिन उपभोक्ताओं को सम्मानित किया गया है, उनमें लक्ष्मी इंजिनियर, उत्तर फाउंडरी, एचएम इंटरप्राइजेस, स्टर इंटरप्राइजेस, अमृत सिंह, चुन्नी लाल व अन्य शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान सब स्टेशन को मेनटेन करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर कार्यकारी अभियंता सुखबीर सिंह, सेवानिवृत चीफ इंजिनियर जी.सी. शर्मा, सेवानिवृत कार्यकारी अभियंता एस.एल. बिंदल, एसडीओ हरीश गोयल, एसडीओ अतितोष, आशीष चोपड़ा, जेई विनोद, रवि, हरीश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त विक्रम सिंह ने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के स्थापना दिवस के अवसर पर आज पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए

Nice post. I learn something more challenging on different blogs everyday. It will always be stimulating to read content from other writers and practice a little something from their store. I?d prefer to use some with the content on my blog whether you don?t mind. Natually I?ll give you a link on your web blog. Thanks for sharing.
This really answered my problem, thank you!
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.
WONDERFUL Post.thanks for share..more wait .. 😉 ?
After study a few of the blog posts on your website now, and I truly like your way of blogging. I bookmarked it to my bookmark website list and will be checking back soon. Pls check out my web site as well and let me know what you think.
An impressive share, I just given this onto a colleague who was doing a little analysis on this. And he in fact bought me breakfast because I found it for him.. smile. So let me reword that: Thnx for the treat! But yeah Thnkx for spending the time to discuss this, I feel strongly about it and love reading more on this topic. If possible, as you become expertise, would you mind updating your blog with more details? It is highly helpful for me. Big thumb up for this blog post!