थाना नग्गल में दर्ज आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गुरविन्द्र सिहँ निवासी गावँ हरपालो थाना गन्नौर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री गुरप्रीत सिहँ निवासी गावँ लोटाँ थाना नग्गल जिला अम्बाला ने 24 मार्च 2021 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 23 मार्च 2021 से 24 मार्च 2021 के दौरान आरोपी गुरविन्द्र सिहँ, गुरपाल सिहँ निवासी गावँ लोटाँ थाना नग्गल व आरोपी महिला ने उसकी बहन से मारपीट करते हुए उसे परेशान किया जिसने मजबूर होकर अपनी बेटी सहित नरवाना ब्राँच नहर में छलाँग लगाकर अपनी व अपनी पुत्री की जीवन लीला समाप्त कर ली। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।
आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
