आज अम्बाला जिले में 593 कोरोना केस आये सामने
अम्बाला :- 19 जनवरी
आज अम्बाला जिले में 593 कोरोना केस आये सामने ,जिसमे अम्बाला शहर से 238 और अम्बाला कैट से 108 वही 81 चौडमस्तपुर से 24 मरीज नारायणगढ़ से वही बराडा से 26 मामले और 77 केस शहजादपुर और 39 मुलाना से है. आज जिले में 373 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए . आज एक 41 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई, वही जिले में अब 4062 एक्टिव केस हैं
कोरोना के नियमों का पालन करे
अपना व् अपनों का ध्यान रखे
#indiafightsagainstCorona