देश में 140 करोड़ लोगों के लिए मात्र 35000 एम्बुलेंस – संजीव जुनेजा
अम्बाला शहर 11 अप्रैल :- उत्तर भारत की प्रमुख समाजसेवी संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा शहर के अम्बाला क्लब में एक प्रैस वार्ता का आयोजन किया जिसमें परिवार द्वारा अपने दिवंगत पिता डॉ इंद्र कुमार जुनेजा की पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ उनकी याद में अम्बाला के जरूरतमंद लोगों की सेवा में एक एम्बुलेंस समर्पित की गई जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों की विपत्ति के समय सहायता करना रहेगा। यह सर्विस 24*7 रहेगी। इस एम्बुलेंस में डिटैचेबल स्ट्रेचर, आक्सीजन सिलेंडर, माइक, दो अटेंडेंट के बैठने की व्यवस्था, जरूरी दवाइयाँ व फर्स्ट एड किट, फायर एसट्विंगिशर के साथ लाईफ सपोर्ट सिस्टम की उपलब्धता रहेगी। आई के जे केयर फाउंडेशन की ट्रस्टी संजीव चेयरपर्सन राधिका चीमा ने अपने पिता के नाम से शुरू की संस्था आई के जे केयर फाउंडेशन की समाजसेवा की गतिविधियों के बारे में बताया। चेयरपर्सन डॉ संजीव जुनेजा ने बताया कि वे इस वर्ष 3 से 5 एम्बुलेंस समाज की सेवा में समर्पित करेंगें जिसमें से आज यह पहली शुरुआत की गई है। इसके लिए अभी फिल्हाल एक मोबाइल नंबर जारी किया गया है व कुछ दिनों में एक टोल फ्री नं जारी कर दिया जाएगा। डॉ जुनेजा ने बताया कि देश में 140 करोड़ की जनसंख्या के लिए कुल मात्र 35000 एम्बुलेंस हैं जिनमें से 25000 सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की हैं जिसको देखते हुए उन्होंने इस सेवा क्षेत्र को अपनाने की पहल की है। डॉ इन्द्र कुमार जुनेजा की पुण्य तिथि पर परिवार की ओर से भाई कुलभूषण जुनेजा, सारा जुनेजा, दविन्दर बजाज, उषा जुनेजा,गुरविन्द्र चीमा, तजिन्दर बजाज, हिमांशु बजाज व आई के जे केयर फाउंडेशन के सदस्य राकेश मक्कड़, अरविन्द सिकरी, सुरजीत बुद्धिराजा, रजत शर्मा, पुरषोत्तम भट्टी, सीमा मेंहदीरत्ता, हन्नी रैना, गुरविन्द्र जस्सर, संजीव वालिया व अन्य ने डॉ इन्द्र जुनेजा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अंत में पुत्रवधू सारा जुनेजा ने सभी का इस कार्यक्रम में पहुंचने पर धन्यवाद किया व धर्मपत्नी उषा जुनेजा ने पूजन विधि के उपरांत एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ रवाना किया।
आई के जे केयर फाउंडेशन द्वारा अम्बाला के समाज को पहली एम्बुलेंस समर्पित
