अम्बाला 24 अप्रैल 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र रोटरी अस्पताल के पास से नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करते समय आरोपी सचिन अनेजा उर्फ काका निवासी नजदीक गीता मन्दिर बेरी बाग मौहल्ला सहारनपुर थाना जनकपुरी उत्तरप्रदेश वर्तमान पता हरगूलाल रोड अम्बाला छावनी को देसी पिस्टल व एक रौंद मार्का के0एफ0 7.65 एम0एम सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल़ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सचिन अनेजा उर्फ काका अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र रोटरी अस्पताल के पास नाकाबंदी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी सचिन अनेजा उर्फ काका निवासी नजदीक गीता मन्दिर बेरी बाग मौहल्ला सहारनपुर थाना जनकपुरी उत्तरप्रदेश वर्तमान पता हरगूलाल रोड अम्बाला छावनी से देसी पिस्टल व एक रौंद मार्का के0एफ0 7.65 एम0एम बरामद हुआ जिेसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया।