अम्बाला 22 दिसम्बर 2020ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व अपराधियों को पकड़ने के लिए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशष्ेा अभियान के दौरान गत दिवस निरीक्षक सी0आई0ए0-1 संदीप कुमार के नेतृत्व में थाना अम्बाला छावनी में दर्ज अवैध हथियार रखने के मामले में पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी शम्मी शर्मा निवासी कच्चा बाजार अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
07 सितम्बर 2020 को सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी विजेन्द्र उर्फ बंटी पहलवान अवैध हथियार लेकर घूम रहा है जो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला छावनी के क्षेत्र रोटरी अस्पताल दशहरा ग्राऊण्ड के नजदीक नाकाबंदी की थी। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी विजेन्द्र शर्मा उर्फ बंटी पहलवान निवासी रामबाग रोड गोशाला अम्बाला छावनी की तलाशी ली तो उससे अवैध देसी पिस्टल 32 बोर व 06 जिन्दा कारतूस बरामद हुए थे, जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला छावनी में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया था कि अवैध हथियार के मामले में आरोपी शम्मी शर्मा निवासी कच्चा बाजार अम्बाला छावनी भी उसके साथ शामिल है।
अवैध हथियार के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
