अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान एस0टी0एफ0 अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही
अम्बाला 13 जून 2022ः पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस 12 जून 2022 को थाना पड़ाव मंें दर्ज अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एस0टी0एफ0 अम्बाला के पुलिस दल ने कार्यवाही करते हुए आरोपी बलविन्द्र सिहँ उर्फ दीपक निवासी गाँव शरीदफगढ़ थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र वर्तमान पता सुन्दर नगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
10 जून 2022 को एस0टी0एफ0 अम्बाला के पुलिस दल द्वारा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार की तस्करी का कार्य करता है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर एस0टी0एफ0 अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना पड़ाव क्षेत्र जी0टी0रोड नजदीक रेलवे फाटक मछौण्डा मोड़ के पास नाकाबन्दी की थी। नाकाबंदी के दौरान आरोपी की कार की तलाशी ली तो उसमें से अवैध दो पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस बरामद हुए थे। आरोपी की पहचान शिवम निवासी गाँव खानपुर थाना साहा जिला अम्बाला के रूप में हुई जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बतलाया कि बलविन्द्र सिहँ उर्फ दीपक निवासी गाँव शरीदफगढ़ थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र वर्तमान पता सुन्दर नगर जिला अम्बाला भी इस मामले में संलिप्त है।
अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
