वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना नारायणगढ के क्षेत्र मेन रोड़ भूरेवाला नारायणगढ से अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रधुबीर सिहँ निवासी गावँ भूरेवाला थाना नारायणगढ को 11 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ में मामला दर्ज किया।
एक अन्य मामले में विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना नारायणगढ के क्षेत्र भूरेवाला पीर माजरी नारायणगढ से अवैध शराब की तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी रणजीत सिहँ निवासी गावँ पीर माजरी थाना नारायणगढ को 08 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ में मामला दर्ज किया।
अवैध शराब की तस्करी के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार
