वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना नारायणगढ़ के क्षेत्र गाँव उज्जल माजरी रोड के पास से अवैध शराब की तस्करी के मामले के आरोपी सुशील उर्फ शिल्ला निवासी गाँव मुगलमाजरा थाना नारायणगढ़ को 24 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ़ में मामला दर्ज किया।
एक अन्य मामले में गत दिवस सी0आई0ए0-2 के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बलदेव नगर के क्षेत्र जय अम्बे मार्किट बलदेव नगर के पास से अवैध शराब की तस्करी के मामले के आरोपी दीपक कुमार उर्फ राजा निवासी पुरानी घास मण्डी अम्बाला शहर को 18 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया।
अवैध शराब की तस्करी के दो मामलों में आरोपी गिरफ्तार
