थाना शहजादपुर के क्षेत्र गाँव राजोली से अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी जोगिन्द्र सिहँ निवासी गाँव राजोली थाना शहजादपुर को 24 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया।
एक अन्य मामले में थाना सदर अम्बाला के क्षेत्र गाँव बलाना से अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश कुमार निवासी राजा कालोनी इस्माईलाबाद थाना इस्माईलाबाद जिला कुरूक्षेत्र को 24 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना सदर अम्बाला में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एक अन्य मामले में थाना नारायणगढ़ के क्षेत्र गाँव बरोली मोड़ नारायणगढ़ से अवैध शराब की तस्करी के मामले में गत दिवस पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहन सिहँ निवासी कृष्णा कालोनी नारायणगढ़ को 11 बोतल देसी शराब सहित गिरफ्तार कर थाना नारायणगढ़ में मामला दर्ज किया।
अवैध शराब की तस्करी के तीन मामलों में आरोपी गिरफ्तार

People realisiert, um Poker könnten erhalten die fühlen des
Spiels durch Ausnutzung kostenlos, Anzahl -Kaution Boni.