वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर अम्बाला में दर्ज अवैध शराब की तस्करी के मामले में गठित की गई विशेष एस0आई0टी0 के पुलिस दल ने गत दिवस उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अम्बाला श्री सुलतान सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी विपीन उर्फ सन्दीप सिहँ निवासी गावँ रामपुर थाना सानायार जिला आजमगढ उत्तरप्रदेश व रामशरन निवासी बिलन्दपुर थाना गोरखपुर जिला गोरखपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ। इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
10 मार्च 2021 को निरीक्षक सी0आईए0-1 श्री सन्दीप सिहँ व प्रभारी ए0वी0टी0 सैल उप-निरीक्षक श्री गुरदर्शन सिह के नेतृत्व में पुलिस दल ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना सदर अम्बाला के क्षेत्र गाँव दुराना में बने गोदाम से अवैध नकली शराब की तस्करी के मामले के आरोपी राकेश कुमार निवासी गाँव दुराना थाना सदर अम्बाला जिला अम्बाला, प्रहलाद सिहँ निवासी राजे सुलतानपुर टंडवा फरीदपुर थाना राजे सुलतानपुर जिला अम्बेडकर नगर यू0पी0 व कुलदीप सिहँ निवासी गाँव डीग थाना शाहबाद जिला कुरूक्षेत्र को गाँव दुराना से गिरफ्तार किया था। आरोपियों से तैयारशुदा शराब 520 लिटर, 06ध्) ड्रम जिनमें 1350 लिटर स्पिरिट कैमिकल्स जिससे शराब तैयार की जाती है जो शराब तैयार करने के लिए 40 लिटर स्पिरिट मेें 60 लिटर पानी मिलाकर शराब तैयार की जाती है। 50 लिटर कैमिकल जिससे शराब का रंग बदला जाता है। 16 पव्वे देसी शराब पावर हाऊस व 08 पव्वे देसी शराब मार्का मिस इण्डिया कुल 24 पव्वे शराब से भरे मिले, 100 खाली लेवल, ढक्कन बोतल 2135 अलग-अलग मार्का, स्टीकर लेवल जो शराब की बोतल पर लगाए जाते हैं, स्टीकर लेवल मार्का 555 हरे रंग के 4500, व बिडिंग लाल रंग के कुल स्टीकर 1500, विडिंग लाइन रेपर कुल 27500, स्टीकर लेवल मार्का पावर हाऊस 26200, खाली ड्रूम 15, खाली कैन 05, गत्ते की पेटी मार्का फार सेल यू0पी0 55, खाली गत्ता पेटी बिना मार्का 110 सहित व टैªक्टर-ट्राली जो उपयोग करते थे को भी कब्जे में लेकर उपरोक्त सामान सहित गिरफ्तार कर थाना सदर अम्बाला में मामला दर्ज किया था।
इस मामले में आगामी अनुसंधान हेतू उप-पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय अम्बाला श्री सुलतान सिहँ के नेतृत्व में निरीक्षक सी0आईए0-1 श्री सन्दीप सिहँ, उप-निरीक्षक श्री जरनैल सिहँ, प्रभारी ए0वी0टी0 सैल उप-निरीक्षक श्री गुरदर्शन सिहँ पुलिस अधिकारियों की विशेष एस0आई0टी0 गठित की गई थी।
अवैध नकली शराब की फैक्टरी के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
