अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री जशनदीप सिहँ रंधावा के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस 07 जून 2021 को थाना पड़ाव क्षेत्र गाँव शाहपुर पुल के नीचे से सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी सुमित निवासी गाँव अफसरी थाना बीगारपुर जिला उन्ना उत्तरपद्रेश वर्तमान पता लालरू मण्डी जिला मोहाली पंजाब को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया। आरोपी का माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 01 दिन का रिमाण्ड मंजूर हुआ।
सी0आई0ए0-1 अम्बाला के पुलिस दल द्वारा गत दिवस 07 जून 2022 को अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त की जा रही थी। गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी के पास एक अवैध चाकू है जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए गाँव शाहपुर पुल के नीचे नाकाबन्दी की। नाकाबंदी के दौरान आरोपी की तलाशी ली तो उससे अवैध चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान सुमित निवासी गाँव अफसरी थाना बीगारपुर जिला उन्ना उत्तरपद्रेश वर्तमान पता लालरू मण्डी जिला मोहाली पंजाब के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर थाना पड़ाव में मामला दर्ज किया।
अवैध चाकू सहित आरोपी गिरफ्तार
