वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अवैध हथियारों की तस्करी व हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए जारी किए रात्रि र्कफ्यू के लिए निर्धारित किए गए समय की अवहेलना करने वालों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक सन्दीप कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर के क्षेत्र अंडर ब्रिज नजदीक रेलवे लाईन अग्रसैन चैंक अम्बाला शहर के पास से नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग करते समय आरोपी हरजीत सिहँ निवासी गाँव हुल्का मोहाली पंजाब व लवप्रीत सिहँ निवासी गाँव राइलो फतेहगढ़ साहिब पंजाब को अवैध चाकू व तलवार सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गत दिवस सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल़ को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हरजीत सिहँ व लवप्रीत सिहँ अवैध चाकू व तलवार लेकर घूम रहे हंै जो किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना अम्बाला शहर के क्षेत्र अंडर ब्रिज नजदीक रेलवे लाईन अग्रसैन चैंक अम्बाला शहर के पास नाकाबंदी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी हरजीत सिहँ निवासी गाँव हुल्का मोहाली पंजाब व लवप्रीत सिहँ निवासी गाँव राइलो फतेहगढ़ साहिब पंजाब से अवैध चाकू व तलवार बरामद हुई जिन्हें अवैध चाकू व तलवार सहित गिरफ्तार कर थाना अम्बाला शहर में मामला दर्ज किया।
अवैध चाकू व तलवार सहित दो आरोपी गिरफ्तार
