अम्बाला 26 मार्च 2021ः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम व आरोपियों को पकड़ने के लिए़ अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस थाना नारायणगढ में दर्ज अवैध खनन के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी कुलदीप, गुरचरण निवासी गावँ धनाना थाना शहजादपुर जिला अम्बाला, विक्रम निवासी गावँ गोलपुरा थाना रायपुररानी जिला पंचकुला व गुरदेव सिहँ निवासी गावँ लखनौरा साहिब थाना सदर अम्बाला को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शामिल जाचँ किया गया।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता खनन अधिकारी श्री भूपिन्द्र सिहँ ने 20 मार्च 2021 को थाना नारायणगढ मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि 07 नवम्बर 2020 को आरोपी कुलदीप सिहँ, गुरचरण सिहँ निवासी गुर्जर मौहल्ला गावँ धनाना थाना शहजादपुर व अज्ञात टिप्पर चालक ने गाँव डेरा के पास अवैध खनन करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नारायणगढ में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।