थाना शहजादपुर में शिकायतकर्ता खनन अधिकारी श्री भूपिन्द्र सिहँ व भूभर्ग विभाग अम्बाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 19 फरवरी 2021 को गाँव राजोली बैगना नदी से टैªक्टर-ट्राली द्वारा आरोपी जहांगीर व रमजान ने अवैध खनन करके रेत चोरी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना नारायणगढ़ में शिकायतकर्ता खनन अधिकारी श्री भूपिन्द्र सिहँ व भूभर्ग विभाग अम्बाला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि 06 जून 2021 को गाँव खानपुर राजपुतान बैगना नदी से आरोपी गुरचरण, संजीव व मनीष ने अवैध खनन करके ग्रेवल चोरी करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।