थाना नारायणगढ में शिकायतकर्ता खनन अधिकारी श्री भूपिन्द्र सिहँ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गाँव डेरा के पास से आरोपी यमन घई निवासी पठाना वाला मौहल्ला नारायणगढ़, रवि निवासी गाँव छोटी कोहड़ी नारायणगढ़ व अमित निवासी गाँव गढ़ी छज्जु जिला पानीपत ने अवैध खनन करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नारायणगढ में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य मामले में थाना नारायणगढ में शिकायतकर्ता खनन अधिकारी श्री भूपिन्द्र सिहँ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गाँव डेरा के पास से आरोपी सुशील कुमार व रिन्कु निवासी गाँव नखदोली नारायणगढ़ ने अवैध खनन करने का अपराधिक कार्य किया है। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नारायणगढ में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।