अम्बाला, 10 फरवरी:-
नगर निगम आयुक्त पार्थ गुप्ता ने आज अम्बाला शहर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, जिसमें पालिका विहार, कालका चौंक से मन्जी साहिब, बनुडी इलाका, नाहन हाउस, हरी पैलेस रोड, राम नगर, रंपद कालेज रोड, टी. बी. हस्पताल शामिल हैं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सफाई निरिक्षकों/सहायक सफाई निरीक्षकों को सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के निर्देश दिए । इसके अतिरिक्त सम्बधिंत वार्ड के सफाई निरीक्षक/सहायक सफाई निरीक्षक को यह भी हिदायत दी गई कि वह अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें व लोगो की सफाई संबधी हर समस्या का निपटान भी तुरन्त करवाएं और जहां-जहां भी कूडा पडा है, उन सभी स्थानों से कूड़ा उठवाना सुनिश्चित करें।
अम्बाला शहर के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया,

Many of us wear green and enjoy corned beef and cabbage on Ma but few of us know why
we commemorate St. Patrick's Day.