माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार गत रात्रि अम्बाला पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिये नाईट डोमिनेशन की गई। नाईट डोमिनेशन के समय सभी राजपत्रित अधिकारी, निरीक्षक, सभी थाना प्रबन्धक, कार्यभारी पुलिस चैंकी, सभी पी.सी.आर., एन.एच. पी.सी.आर., मोटर साईकिल राईड़र/वायुदूत मोटरसाईकिल राईडर, यातायात स्टाफ व कार्यालय से 90 प्रतिशत पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात रहा। यह प्रक्रिया रात्रि 10.00 बजे से सुबह 04.00 बजे तक जारी रही। नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने जिला अम्बाला के क्षेत्र में लगाए गए सभी नाकों व अन्य डयूटियों पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों को चैक किया व अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी चैक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अम्बाला श्री हामिद अख्त्तर ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि नाईट डोमिनेशन के समय जिले भर में 52 नाके लगाए गए, 2736 वाहनों को चैक किया गया, 91 वाहनों के चालान काटे गए, 02 वाहनों को इम्पाउण्ड किया, 109 व्यक्तियों के अजनबी पर्चे काटे गए। 232 सार्वजनिक स्थलों को चैक किया। जुआ अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अलग-2 थानों में 12 अभियोग अंकित करके विभिन्न स्थानों से 12 अभियुक्तों को बन्दी बनाकर उनसे 15470/-रूपए बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 41 बोतल देसी शराब व 23580 बोतल अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई। मादक पदार्थो की तस्करी के तहत 26 किलो 120 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया। नाईट डोमिनेशन में 57 दो पहिया वाहन व 47 गाड़ियां भी ड्यूटी पर रही।