वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अम्बाला के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ को जारी रखते हुए अम्बाला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान गत दिवस सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल ने निरीक्षक अजीत सिहँ के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना शहजादपुर के क्षेत्र सौंतली मोड़़ साहा-शहजादपुर के पास से संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी मांगी लाल निवासी श्यामगढ़ थाना श्यामगढ़ जिला मण्डसौर (मध्यप्रदेश) को 03 किलो 600 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुरा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार पाँच दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
थाना शहजादपुर के पुलिस दल को गत दिवस गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है। गुप्त सूचना के आधार पर सी0आई0ए0-नारायणगढ़ के पुलिस दल निरीक्षक अजीत सिहँ के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना के क्षेत्र सौंतली मोड़़ साहा-शहजादपुर के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी की तलाशी ली तो उससे 03 किलो 600 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की पहचान मांगी लाल निवासी श्यामगढ़ थाना श्यामगढ़ जिला मण्डसौर (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई। आरोपी को अफीम सहित गिरफ्तार कर थाना शहजादपुर में मामला दर्ज किया।
अफीम सहित आरोपी गिरफ्तार
