पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की तस्करी का कार्य करने वालों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में थाना बलदेव नगर में दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल निवासी गावँ सुखमाजरी थाना पिन्जोर जिला पंचकुला को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में संलिप्त छः आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता उप-अधीक्षक केन्द्रीय कारागार अम्बाला ने श्री राकेश कुमार ने 19 दिसम्बर 2020 को थाना बलदेव नगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि केन्द्रीय कारागार अम्बाला में निरीक्षण के दौरान आरोपी अमित उर्फ बाबू निवासी बाल्मीकि नगर अम्बाला शहर, देवेन्द्र निवासी गाँव मानकपुर नानकचंद पिंजौर जिला पंचकुला व इकबाल अहमद निवासी गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश), गुरदीप उर्फ दीपा निवासी रतनहेड़ी महेशनगर व गुरजिन्द्र से मोबाइल फोन तथा 27 ग्राम 70 मिलिग्राम अफीम बरामद हुई है। इस शिकायत पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सी0आई0ए0-1 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
अफीम तस्करी व बंदी अधिनियम के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
