अम्बाला 23 मार्च :-
आज सुबह अंबाला क्लब के चुनावों के अंतर्गत हरिंदर गुलाटी जी व उनकी पूरी टीम ने जब अंबाला क्लब से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया तो अंबाला क्लब के सदस्यों का एक बड़ा हजूम लगभग 100 की संख्या में अंबाला क्लब के सदस्य आज उनके साथ चुनाव प्रचार में शामिल रहे !! सदस्यों के ईस अपार प्यार समर्थन को देखते हुए मॉडल टाउन के अधिकतर अंबाला क्लब के सदस्यों ने जहां उन को आशीर्वाद दिया उनका सहयोग किया उनके साथ चले वहीं उन्होंने खुलकर अपना मन बना दिया और खुले मन से हरिंदर गुलाटी जी और उनकी पूरी टीम को आशीर्वाद दिया कि उनकी शुभकामनाएं समर्थन हरेंद्र गुलाटी जी व उनकी पूरी टीम के साथ है। आज के इस चुनाव प्रचार की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि लगभग 100 के करीब अंबाला क्लब के वोटर सदस्य हरिंदर गुलाटी जी व उनकी टीम के साथ आज के इस प्रचार में शामिल रहे इतने बड़े काफिले को देखकर हरिंदर गुलाटी जी की सारी टीम ने वोटरों का और सभी साथियों का भी आभार व्यक्त किया कि जिस प्रकार दिन रात एक कर के सभी साथी उनकी जीत के लिए उनकी टीम के लिए काम कर रहे हैं वह वह उनके इस एहसान को याद रखेंगे और उन सब के सहयोग से आने वाले दिनों में अंबाला क्लब को और अधिक बुलंदियों पर लेकर जाएंगे उन्होंने अंबाला क्लब के सभी सम्मानित सदस्यों से अपील की कि वे 25 तारीख तक अपने सारे क्लब डयूज़ क्लियर करवा दें ताकि 26 तारीख को उनको वोट डालने में कोई कठिनाई ना आए। इसके साथ-साथ उन्होंने अंबाला क्लब के सभी सदस्यों का उनकी टीम के सचिव अरुण बंसल व महिला कार्यकारिणी सदस्य सीमा मेंदीरत्ता को निर्विरोध जीताने के लिए भी क्लब के सभी सदस्यों का आभार वह धन्यवाद किया। आज की इस मुहिम में हरिंदर गुलाटी जी प्रत्याशी चेयरमैन हरित संधू प्रत्याशी कैशियर अमित परमार प्रत्याशी जॉइंट सैक्ट्री वा सभी कार्यकारिणी के सदस्यों के प्रत्याशी संदीप गुप्ता, रजत नरूला, पुरुषोत्तम भट्टी, डॉक्टर अक्षित भी उनके साथ थे और उनके साथ साथ संदीप सचदेवा, रजनीश गुप्ता, सुंदर ढींगरा ,गुरविंदर मानकपुर ,राजेश, राकेश मक्कड़, अरविंद सीकरी, सुरेंद्र धीमान, बिट्टू सचदेवा, विजय सचदेवा, बिन्नी सचदेवा, चंदन नारायण, संजय चोपड़ा, विवेक खेड़ा, विक्रम आनंद, दीपक पोपली, गोल्डी चावला, संजय मल्होत्रा, अतुल धींगरा, दीपक मंगला, इंदरजीत सिंह, चिंटू लांबा, संजीव वशिष्ट, संजीव गॉड, कैप्टन पीके नंदा ,माडी साहेब, नवीन अग्रवाल, राजेंद्र नरूला ,विकास शर्मा, दीपक भोला,अक्षय बंसल, अमरीश गांधी ,अतुल अहूजा, राजीव मदान, पवन चुघ, आशीष बंसल, अक्षत सीकरी, संदीप वालिया आदि बहुत बड़ी संख्या में अंबाला क्लब के सदस्य आज इस चुनाव अभियान में हरिंदर गुलाटी की टीम के साथ मॉडल टाउन में वोट मांगते दिखे और लोगों से साथियों से अपील करते दिखे कि क्लब की बेहतरी के लिए हरेंद्र गुलाटी व उनकी सारी टीम का क्लब के चुनाव में आप सब के सहयोग से जीत कर आना क्लब के लिए अच्छा रहेगा।
I was very pleased to discover this website. I wanted to thank you for ones time due to this wonderful read!! I definitely appreciated every bit of it and i also have you bookmarked to see new stuff in your web site.